नमस्ते बाइक लवर्स ! आज हम बात करने वाले हैं Keeway K300 SF की जो भारतीय मार्केट में अपनी 25 BHP की शानदार पावर, स्टाइलिश डिज़ाइन, और एडवांस फीचर के साथ धूम मचा रही है। अगर आप एक मिड-रेंज स्पोट बाइक की तलाश कर रहे हो तो यह बाइक आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। चलिए में मदन लाल आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताता हु की इसके अंदर आपको परफॉरमेंस, फीचर्स और किंमत क्या देखने को मिलने वाली है।
इंजन और परफॉर्मेंस: 25 BHP की दमदार ताकत!
Keeway K300 SF के अंदर आपको 292.4cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड कूलिंग सिस्टम वाला DOHC इंजन देखने को मिल जाता है जो की हमे राइड के दौरान 27.50 HP (25 BHP) की अधिकतम पावर और 25 Nm का टॉर्क जेनेरेट करके देता है जो इसे शहर और हाईवे दोनों जगहों पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।
इसके अलावा Keeway K300 SF बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ सिर्फ़ 4.5 सेकंड के अंदर 0-60 km/h की टॉप स्पीड को हासिल कर लेती है। और वही इस बाइक की टॉप स्पीड 140 km/h देखने को मिल जाती है। वही इसका EFI (Electronic Fuel Injection) सिस्टम और 2 राइडिंग मॉड (Sport & Rain) से आप हर मौसम के अंदर स्मूथ राइडिंग का आनंद ले सकते हो। इसके अलावा हमे राइड के दौरान 25-30 kmpl की शानदार माइलेज मिल जाती और इतना ही न्ही बल्कि लंबी राइड के लिए इसका 12.5 लीटर कि कैपसिटी वाला फ्यूल टैंक भी हमे 375 km की लंबी रेंज देता है।
Also Read :- Rajdoot 350: धमाकेदार परफॉर्मेंस और रेट्रो स्टाइल के साथ वापसी, जानें नई कीमत!
ब्रेक, व्हील और सस्पेंशन: सेफ्टी और कम्फर्ट का पूरा ख्याल!
सुरक्षा के मामले में Keeway K300 SF आपको ड्यूल-चैनल ABS और रेडियल ट्यूबलेस टायर्स के साथ देखने को मिलने वाली है। और इसके अलावा फ्रंट के अंदर में 292 mm की डिस्क ब्रेक 4 पिस्टन कैलिपर के साथ और रियर साइड के अंदर में 220 mm की डिस्क ब्रेक सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ मिल जाती है। जिसकी वजह से आप बाइक को तेज रफ्तार के अंदर भी आसानी से रोक सकते हो।
इसके अलावा आरामदायक राइड का मजा लेने के लिए फ्रंट में 37mm अपसाइड-डाउन फोर्क्स सस्पेंशन और रियर साइड के अंदर में प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। जिससे राइड के दौरान कम जटके महसूस होते है और स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
डायमेंशन और कम्फर्ट: लंबी सवारी के लिए परफेक्ट!
Dimensions | Value |
---|---|
Seat Height | 795 mm |
Wheelbase | 1405 mm |
Kerb Weight | 179 kg |
Ground Clearance | 150 mm |
फीचर्स और कलर ऑप्शन
वही हम फ़ीचर की बात करे तो इसमें आपको 5 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप फ्यूल लेवल, रियल टाइम स्पीड, टैकोमीटर और ऑडोमीटर की जानकारी को बड़ी आसानी से मॉनिटर कर सकते हो। इसके अलावा Keeway ऐप के मदद से आप राइडिंग डेटा को ट्रैक कर सकते हो और ब्लूटूथ भी कनेक्ट कर सकते हो।
इस Keeway K300 SF के अंदर में आपको मैट ब्लैक, फायरी रेड और ग्लॉसी वाइट जैसे अलग अलग तीन कलर पसंदगी के लिए देखने को मिल जाते है।
कीमत और EMI प्लान
अब हम बात करे Keeway K300 SF बाइक के किंमत की तो यह आपको ₹ 1,69,000 रुपए की एक्स शोरूम किंमत के अंदर देखने को मिलने वाली है। जिसकी दिल्ली के अंदर ऑन रोड किंमत ₹ 1,95,532 रुपए की देखने को मिल जाएगी। इस बात का जरूर ध्यान रखें की अलग अलग शहरो के अंदर किंमत अलग अलग हो सकती है।
वही आप अगर Keeway K300 SF बाइक को EMI के माध्यम से ख़रीदना चाहते हो तो इसे ₹ 57,600 रुपए कि डाउन पेमेंट के साथ में आप 8.6% के ब्याज दर से खरीद सकते हो। इसके अलावा लोन का कुल टाइम ड्यूरेशन 3 साल का होने वाला है। वही हर महीने आपको ₹ 4,820 रुपए की EMI देनी होगी।
Also Read :-
Kawasaki W175: क्लासिक स्टाइल और पावर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन, जानें कीमत और फीचर्स!
Suzuki Gixxer SF 250: खलनायक लुक और भौकालिक फीचर्स के साथ, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन!
BMW G 310 R: अपाचे 310 से भी पावरफुल और सस्ती, जानें कीमत और फीचर्स!